रांची| केंद्रीय गृह सचिव 28 जुलाई को झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इस बार उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में हाल ही में लागू हुए नए क्रिमिनल लॉ के प्रभावी कार्यान्वयन की समीक्षा करना है। सूत्रों के मुताबिक गृह सचिव का फोकस खासतौर से ई-साक्ष्य और डिजिटल फोटोग्राफी जैसे आधुनिक पहलुओं पर रहेगा, जिससे अपराधों की जांच और सजा की प्रक्रिया और पुख्ता हो सके।
दौरे के दौरान गृह सचिव राज्य की कानून व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। नक्सलवाद और साइबर अपराध जैसे गंभीर विषयों पर विशेष समीक्षा होगी। झारखंड पुलिस द्वारा नक्सल गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई और साइबर अपराध नियंत्रण के लिए अपनाए गए कदमों पर चर्चा होगी। साथ ही बड़ी रणनीतियों के तहत पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, झारखंड पुलिस ने बीते समय में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने और महिला अपराधों पर चार्जशीट दायर करने में सराहनीय पहल की है। गृह सचिव इन पहलुओं का भी अवलोकन करेंगे और संभवतः राज्य पुलिस को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
झारखंड पुलिस का भरोसा है कि अपने इन नवाचारों के चलते राज्य की कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और गृह सचिव का दौरा इस दिशा में और मजबूती लेकर आएगा। गृह मंत्रालय के इस अहम दौरे से उम्मीद है कि राज्य में नए क्रिमिनल लॉ का असरदार क्रियान्वयन होगा और नक्सल व साइबर अपराध जैसे ज्वलंत मुद्दों पर ठोस रणनीति बनेगी।