पटना के फतेहपुर गांव के पास पुनपुन नदी में एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ देखा गया। शव की स्थिति बेहद खराब थी। युवक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था, जिससे पुलिस को हत्या की आशंका है। मामला दीदारगंज थाना इलाके का है।
स्थानीय ग्रामीणों ने शव को नदी में बहते देखा। इसके बाद दीदारगंज थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद इलाके को सील कर दिया।
घटनास्थल से मिला शव और पैजामा
युवक ने हरे रंग की फुल स्लीव टी-शर्ट और पैजामा पहन रखा था। शव की हालत से स्पष्ट है कि हत्या कहीं और कर शव को सबूत मिटाने के इरादे से नदी में फेंका गया होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को मौके पर बुला लिया है।

मृतक की हुई पहचान
फतुहा एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे खुद मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा, “मृतक की पहचान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। पहचान होते ही जांच की दिशा और स्पष्ट हो सकेगी।”
पुलिस आसपास के थानों और स्थानीय लोगों से भी संपर्क कर रही है ताकि मृतक की पहचान जल्द से जल्द हो सके। एफएसएल टीम की रिपोर्ट के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
ग्रामीणों का शक-शव को फेंका गया
इस घटना के बाद फतेहपुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी अब खुलेआम हत्या कर शव को नदी में फेंक रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पुलिस की सख्ती
पुलिस का दावा है कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।