पितृपक्ष मेला 2025 को लेकर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष यात्रा पैकेज जारी कर दिया है। 6 से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस आयोजन के दौरान श्रद्धालु गया जी में फल्गु नदी किनारे पितरों का तर्पण व पिंडदान कर सकेंगे।
इस बार की खास बात यह है कि जो श्रद्धालु स्वयं गया नहीं आ सकते, उनके लिए “ई-पिंडदान” की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके जरिए देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु भी गयाजी में पिंडदान कर सकेंगे।
ये रहें टूर पैकेज के विकल्प:
BSTDC ने कुल पांच टूर पैकेज लॉन्च किए हैं, जिनकी बुकिंग निगम की वेबसाइट https://bstdc.bihar.gov.in/ पर की जा सकती है। श्रद्धालु अपने बजट के अनुसार होटल कैटेगरी भी चुन सकते हैं – बजट, टू-स्टार, थ्री-स्टार होटल या रिसॉर्ट।
पैकेज की सूची:
-
पटना-पुनपुन-गया (1 दिन)
-
पटना-पुनपुन-नालंदा-राजगीर-पटना (1 रात/2 दिन)
-
गया जी (1 दिन)
-
गया जी (1 रात/2 दिन)
-
गया-बोधगया-राजगीर-नालंदा (1 रात/2 दिन)
पैकेज की शुरुआती कीमत: ₹13,450 प्रति व्यक्ति
ई-पिंडदान की सुविधा:
जो श्रद्धालु गयाजी नहीं आ सकते, उनके लिए BSTDC ने ₹23,000 में ई-पिंडदान पैकेज उपलब्ध कराया है। इस सेवा के तहत कई सुविधाएं दी जाएगी।
-
गयाजी के विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी पर पंडितों द्वारा विधिपूर्वक पिंडदान/तर्पण कराया जाएगा।
-
मंत्रोच्चार, पूजा विधि, दान-दक्षिणा की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड की जाएगी।
-
वीडियो रिकॉर्डिंग की पेन ड्राइव श्रद्धालु को भेजी जाएगी।
बुकिंग कैसे करें?
श्रद्धालु नीचे दिए गए माध्यमों से पैकेज बुक कर सकते हैं:
वेबसाइट: https://bstdc.bihar.gov.in
मोबाइल: 8544418408 / 8294307690
पर्यटन और श्रद्धा का संगम
पिंडदान के साथ श्रद्धालु गया जी और आसपास के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों — बोधगया, राजगीर, नालंदा, पुनपुन का भी भ्रमण कर सकेंगे। यह प्रयास श्रद्धा, परंपरा और पर्यटन के सुंदर संयोजन की ओर एक कदम है।
HD News पितृपक्ष मेले से जुड़ी हर जानकारी के लिए आपके साथ बना रहेगा…