राजद सांसद डॉ. सुरेंद्र यादव ने जहानाबाद सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “मेरा पार्टी क्या करेगा उसको छोड़ दीजिए, अभी कैबिनेट के बाहर ही मार हो गया।”
इस दौरान उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बीच हुए विवाद को लेकर तंज कसा।
अशोक चौधरी पर कहावत से हमला
सांसद ने मंत्री अशोक चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा –
“कर भला तो हो भला, कर बुरा तो हो बुरा, जस करनी तस ताता, नरक जाय पक्षे क्यो पक्षता।”
राहुल गांधी-तेजस्वी की यात्रा में भीड़ का जिक्र
सुरेंद्र यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इन यात्राओं में भारी भीड़ जुट रही है, जो जनता के रुझान का संकेत है।
चुनाव आयोग पर सवाल
सांसद ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बेलागंज विधानसभा में 25 हजार लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है, जिसकी मिलान की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री पर अप्रत्यक्ष वार
डॉ. यादव ने बिना नाम लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा – “अटल पथ पर दो बच्चों का शव मिलने के बाद लोगों ने मंत्री को खदेड़ दिया। एक मंत्री की जान जाते-जाते बची, बॉडीगार्ड की पिटाई तक हो गई।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा – “और किसको-किसको नंगा कराइयेगा?”
विरोध होने पर इस्तीफा दे दूंगा
स्थानीय विधायक सुदय यादव के विरोध पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा –
“हम न किसी का विरोध करते हैं, न ऐसे लफड़े में पड़ते हैं। अगर कल हम गलती करेंगे तो हमारा भी विरोध होगा। जिस दिन मेरा विरोध होगा, मैं इस्तीफा देकर चला जाऊंगा।”
तीन बार और लड़ने का दावा
सांसद ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा..
“हम पांच बार जहानाबाद से सांसद रहना चाहते हैं। दो बार रह चुके हैं, तीन बार और चुनाव लड़ेंगे। जिसको जितना जोर लगाना है, लगा ले।”
कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या रही मौजूद
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे और सांसद की बातों का समर्थन किया।