शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को स्पष्ट कहा कि BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा-4 (TRE-4) की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ाई जाएगी। इसके लिए सभी जिलों से विषयवार खाली पदों की सूची मंगवाई गई है।
मंत्री ने बताया कि यह पूरी सूची एक सप्ताह के भीतर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दी जाएगी।
रिक्तियों का ब्योरा तैयार
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हर विषय में कितनी सीटें खाली हैं, उसका ब्योरा तैयार कराया जा रहा है। इस बार की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके बाद BPSC की ओर से परीक्षा और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ढाई लाख से अधिक को मिलेगा अवसर
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि ढाई लाख से अधिक योग्य अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का अवसर मिले।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि TRE-4 के बाद TRE-5 की भर्ती प्रक्रिया भी तुरंत शुरू की जाएगी ताकि किसी भी योग्य उम्मीदवार को अवसर से वंचित न होना पड़े।
उम्र सीमा पर हो रहा विचार
TRE-4 में अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट की मांग को लेकर भी मंत्री ने बड़ा संकेत दिया। उन्होंने बताया कि कई अभ्यर्थियों ने उनसे मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया है।
इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और आने वाले सप्ताह में इस पर निर्णय लिया जाएगा।
सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार लगातार शिक्षा और शिक्षक नियुक्ति के क्षेत्र में बड़े कदम उठा रही है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले महीनों में बिहार में शिक्षकों की भारी संख्या में बहाली होगी, जिससे शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।