बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत माता जी को गाली देना अत्यंत दुखद है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री को तो कांग्रेस गाली देती ही है, अब क्या उनकी मां को भी बोलेंगे?”
कांग्रेस की सोच को बताता है
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में मां को हमेशा सम्मान दिया जाता है, चाहे वह किसी की भी मां क्यों न हो। जिस मां ने संघर्ष कर अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाया, उनके लिए अपमानजनक शब्द कहना कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक बयान पर आज तक किसी ने माफी भी नहीं मांगी।
यात्रा में सिर्फ झूठ बोला जा रहा है
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी यात्रा में केवल झूठ बोला जा रहा है। जनता का अपमान किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को पटना के सदाकत आश्रम में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे चलाए गए, जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
राजनीतिक फायदे के लिए घटिया हरकत किया जा रहा
इधर, सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता जी पर की गई टिप्पणी की जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
उन्होंने कहा कि “मगध का इतिहास महिलाओं के अपमान का कभी नहीं रहा, लेकिन कांग्रेस और राजद राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह की घटिया हरकतें कर रहे हैं।”
जनता देगी जवाब
जायसवाल ने राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या राहुल गांधी और मीसा भारती भी गलत तरीके से सांसद बने हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता की इच्छाओं का अपमान अपनी बपौती समझती है, लेकिन जनता इसका जवाब देगी।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस का एक भी विधायक नजर नहीं आएगा और राजद भी खत्म हो जाएगी।
भाजपा नेताओं ने कहा कि एक ओर कांग्रेस और राजद प्रधानमंत्री की माँ का अपमान कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नीतीश सरकार महिलाओं को सम्मान देने का दावा कर रही है।