दानापुर के तकियापर स्थित मैरेज हॉल में बुधवार को वैश्य अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता अखिलेश कुमार उर्फ मुटुर साह ने कहा कि वैश्य समाज को राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर मंच पर आना होगा।
निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करने की चेतावनी
उन्होंने अलग-अलग राजनीतिक दलों से आगामी विधानसभा चुनाव में दानापुर सीट से वैश्य समाज के प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समाज को प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो वैश्य समाज निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करेगा।
वहीं, बंटी गुप्ता ने कहा कि सभी दल विशेष जातियों को टिकट देते हैं, जबकि दानापुर में वैश्य मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। ऐसे में इस बार वैश्य समाज को प्रत्याशी बनाने की मांग की गई है।
वैश्य समाज किसी एक पार्टी की राजनीति नहीं करेगा
सम्मेलन में कहा गया कि अब वैश्य समाज किसी एक पार्टी की राजनीति नहीं करेगा। समाज अपनी दावेदारी सभी दलों के समक्ष रखेगा। यदि किसी पार्टी ने अनदेखी की तो समाज अपने दम पर स्वतंत्र उम्मीदवार उतारकर जीत सुनिश्चित करेगा।
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वैश्य समाज ने दिखा दिया था कि उपेक्षा का नतीजा क्या होता है। बैठक में नगर परिषद के 40 वार्ड, छावनी परिषद के 7 वार्ड और खगौल परिषद के 27 वार्ड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कौन-कौन रहे मौजूद
सम्मेलन की अध्यक्षता डा. अमित कुमार ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन डा. अमित कुमार, भाजपा नेता अखिलेश कुमार उर्फ मुटुर साह, नगर परिषद उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजनाथ उर्फ राजू जयसवाल एवं कमल कुमार गुप्ता उर्फ बंटी गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।