शिक्षा विभाग के डिप्टी डॉक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर SVU (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) ने छापेमारी की है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की गई है।
SVU की टीम ने तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (RDE) वीरेंद्र नारायण के पटना स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर एक साथ रेड डाली है। यह छापेमारी पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के नेतृत्व में की जा रही है।
इसमें बड़ी संख्या में SVU के अधिकारी और पुलिस बल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात की जांच की जा रही है।
मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत पटना में छापेमारी
10 सितंबर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत वीरेंद्र नारायण के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसी की जांच को लेकर कार्रवाई की गई है। मुजफ्फरपुर के अलावा पटना के जगनपुरा वार्ड नंबर 32 में जो वीरेंद्र नारायण का घर है, वहां रेड चल रही है।
इसके साथ ही साथ पूर्णिया रामबाग में जो उन्होंने घर बनाया है। इन तमाम जगहों पर स्पेशल बिजनेस यूनिट की छापेमारी चल रही है।