जमुई। चकाई विधानसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया दहियारी इलाके में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को हंगामे में बदल गया। मंच पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के बीच वर्चस्व की लड़ाई खुलेआम देखने को मिली।
नारेबाजी के बाद बिगड़ा माहौल
जानकारी के अनुसार, जैसे ही सम्मेलन शुरू हुआ, दोनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में जमकर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते नारेबाजी तीखी बहस में और फिर हाथापाई में बदल गई। मंत्री सुमित कुमार और एमएलसी संजय प्रसाद स्वयं भी इस विवाद में शामिल हो गए।
स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षा में तैनात पुलिस बल हरकत में आया और दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं, मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने भी माहौल को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
हंगामा के बाद चले गए पूर्व MLC संजय प्रसाद
स्थानीय स्तर पर यह घटना एनडीए के अंदरूनी खींचतान और आपसी वर्चस्व की लड़ाई को उजागर करती है। सम्मेलन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को एकजुट करना था, लेकिन नतीजा उल्टा हो गया और यह शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा बन गया। हालांकि हंगामा होने के बाद पूर्व MLC संजय प्रसाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल से चले गए।
क्या बोले मंत्री सुमित कुमार
चकाई विधानसभा क्षेत्र में मंच पर हंगामा को लेकर मंत्री सुमित कुमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है,कुछ उपद्रवीं तत्व जो हमलोगों के दल की है।उन लोगों की मंशा पहले से ही थी।यह कार्यक्रम पहले से ही निर्देशित था मुझे यह कार्यक्रम करना है। पूर्व से तय कार्यक्रम में कुछ उपद्रवी लोग आश्रम में आए उनकी जो मंशा था वह सफल नहीं हो पाया। उनके जाने के बाद कार्यक्रम बहुत अच्छी तरह से संचालित हुआ।
पूर्व एमएलसी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें समझदारी की कमी है। वह निर्दलीय विधायक कह रहे हैं यह सवाल उन्हें हमारे नेता (सीएम नीतीश कुमार )से पूछना चाहिए, निर्दलीय विधायक मंत्रि कैसे बना,वो हमारे नेता पर सवाल खड़बकर रहे है।निर्दलीय विधायक जिसको बोल रहे है।उनको समझ नहीं आ रहा है कि निर्दलीय विधायक का समर्थन एनडीए को हैऔर मैं एनडीए का पार्ट हु और मैं सरकार का सहयोगी भी है।नीतीश सरकार के साथ हमेशा रहा हु।और हमेशा उनका वफादार सिपाही रहा हूँ। उन्होंने इशारों इशारों में पूर्व MLC संजय प्रसाद कह दिया कि अगर वह इस तरह की मंशा पाले हुए हैं तो उनका मनसा हम पूरा होने नहीं देंगे।
पूर्व MLC शायद नशे में थे- सुमित कुमार
उन्होंने कहा कि आज चकाई की जनता के साथ-साथ प्रदेश के नेता और चकाई की जनता को भी इनकी मंशा पता चल गया। कार्यक्रम की जिम्मेदारी मेरे पास थी लोगों को लगाकर जैसे ही यह कार्यक्रम असफल होगा इसका मैसेज चला जाएगा, कार्यक्रम सफल हो गया,लोग पूरी बात भी सुने। जो उपाध्याय लोग थे वह भी चले गए उन्होंने कहा कि प्रदेश से आए नेता भी चले गए , उन्होंने कहा की स्थिति में उन्हें उचित नहीं था। मंत्री सुमित कुमार ने आरोप लगाया कि शायद वह नशे में भी थे। उन्होंने कहा जिस तरह से हंगामा किया गया है वह आवारा गर्दी की पहचान है।
जदयू के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने भी पूर्व एमएलसी पर मंच पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया।
जबकि पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने कहा कि सुमित कुमार सिंह चकाई के निर्दलीय विधायक है वह मंत्रिमंडल में शामिल है पटना के लिए एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में कैसे रहेंगे।