बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार की देर शाम फतुहा पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि दो गुजराती मिलकर बिहार को चूना लगाना चाहते हैं। हम बिहारी सब पर भारी हैं।
हम बिहारी हैं जो खैनी में चूना रगड़कर फेंक देते हैं।” उन्होंने मंच से ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा भी लगवाया। लोगों से बिहार में राजद की सरकार बनाने का आह्वान किया।
फतुहा के राजद विधायक डॉ. रामानंद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि चौथी बार भी आप लोग इन्हें जीत दिलाइए। प्रचंड बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनवाइए।

जेसीबी से फूल बरसाए गए
राजद समर्थकों ने तेजस्वी यादव का जोरदार और भव्य स्वागत किया। जगह-जगह जेसीबी मशीनों से फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। सोनारू मोड़ पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं के जोश और उमंग का आलम देखते ही बन रहा था।
सबसे पहले ग्रीन वाटिका मैरिज हॉल के समीप वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद मधुकर और राजद नेता महंत आनंद भगत के नेतृत्व में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।
टुनटुन यादव और गोलू राजा ने बांधा समा
इस मौके पर लोकगायक टुनटुन यादव और गोलू राजा सहित कई कलाकारों ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। आनंद मधुकर ने तेजस्वी यादव को मखाना की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैंड-बाजे और घोड़ों के साथ निकाले गए जुलूस ने पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया।

टिकट बंटवारे में आलाकमान का निर्णय सर्वोपरि होगा
इसके बाद वृंदावन गार्डन में स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत किया। तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि टिकट बंटवारे में आलाकमान का निर्णय सर्वोपरि होगा।
टिकट नहीं मिलने पर भी पार्टी में अहम भूमिका निभाने के मौके पर उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर महागठबंधन के कई प्रमुख नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।