कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे पर बातचीत होगी। हर सीट को लेकर फीडबैक लिया जाएगा।। साथ ही कमेटी के सदस्यों से उस पर राय ली जाएगी।
इस बैठक में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी जगह दी गई है। वे भी शामिल होंगे। इसके अलावा (PEC) की बैठक में करीब 39 सदस्य होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ही प्रदेश इलेक्शन कमेटी की घोषणा की थी। लंबे समय से इसका गठन नहीं हुआ था।
कमेटी के प्रमुख नेताओं को जानिए
प्रदेश इलेक्शन कमेटी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा हैं। इसके अलावा पार्टी के कई एमएलए और एमएलसी को भी जगह दी गई है।