सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जदयू की ओर से शुक्रवार को हथियाकांध पंचायत स्थित शिवचक गांव में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
नीतीश सरकार युवाओं को नौकरी देंगे
इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने वृद्धों को पेंशन देकर बुढ़ापे का सहारा दिया है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण लागू कर महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
मांझी ने कहा कि अगर नीतीश सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े उद्योग लगाने वालों को सरकार मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराएगी, जिससे राज्य के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
न्याय के साथ विकास का नया दौर शुरू हुआ
विधानसभा प्रभारी धीरज कुशवाहा ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने विपक्ष पर मतदाताओं को गुमराह करने और झूठ फैलाने का आरोप लगाया। कुशवाहा ने कहा कि 2005 के बाद बिहार में न्याय के साथ विकास का नया दौर शुरू हुआ, और 20 साल की इस उपलब्धि को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को ‘2025 में फिर से नीतीश कुमार’ का नारा बुलंद करना होगा।
इस अवसर पर पटना जिलाध्यक्ष आसिफ कमाल, प्रदेश महासचिव रणविजय सिंह, पटना महानगर उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जेलेंद्र कुमार उर्फ मंटू सिंह, राज्य सलाहकार समिति सदस्य जितेंद्र पटेल, अति पिछड़ा नेता शंकर पटेल, किशोर कुमार सिन्हा और अरविंद कुमार ने भी संबोधित किया।