अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चेयरमैन (मीडिया और पब्लिसिटी) एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा से पूर्व मंत्री एवं समन्वय समिति सदस्य बंधु तिर्की ने नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान तिर्की ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
भाजपा वोट चोरी कर राज्यों में सरकार बना रही है
मुलाकात के दौरान बंधु तिर्की ने कहा कि आज देश में केंद्र की सत्ता तंत्र के इशारे पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी की जा रही है और भाजपा वोट चोरी कर राज्यों में सरकार बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले भाजपा की मीडिया तंत्र और भाजपा सरकार मिलकर उसकी विजय गाथा का गुणगान शुरू कर देती है।
अगले माह झारखंड आने की सहमति जताई
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जातिवाद और धर्मवाद के नाम पर देश को कमजोर कर रही है। तिर्की ने मीडिया सेल में राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी युवाओं और युवतियों को राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में शामिल करने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि यदि आदिवासी युवाओं को मीडिया और पार्टी की नीतियों की बारीक जानकारी दी जाए, तो कांग्रेस की मीडिया तंत्र को एक नई मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर बंधु तिर्की ने पवन खेड़ा को झारखंड आने का निमंत्रण भी दिया, जिस पर उन्होंने अगले माह झारखंड आने की सहमति जताई।