बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के सभागार में आज रोजगार मेला का आयोजन हुआ, जिसमें बाढ़ प्रखंड के दर्जनों पंचायतों से बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां शामिल हुए। इस अवसर पर 15 नामी कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं से वायोडाटा प्राप्त किया। चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा आगे की प्रक्रिया के लिए उन्हें पटना बुलाया गया।
रोजगार मेला नेहा सिंह के नेतृत्व में किया गया
रोजगार मेला का आयोजन नेहा सिंह के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में वह ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन करवा चुकी हैं, लेकिन बिहार और खासकर बाढ़ में पहली बार यह अवसर मिला। उन्होंने कहा, “आज यहां 15 कंपनियों के माध्यम से दो हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिल रहा है। बिहार के युवाओं को बेहतर अवसर दिलाने के लिए हम आगे भी प्रयास करेंगे।”
भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद ने नेहा सिंह की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय बेरोजगार युवकों को बड़ा सहारा मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि समाजसेवी और अन्य जनप्रतिनिधि भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आगे आएंगे।
एएनएस कॉलेज की प्राचार्या श्यामा राय ने कहा कि यह छात्रों के लिए ऐतिहासिक अवसर है
एएनएस कॉलेज की प्राचार्या श्यामा राय ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार इस कॉलेज में रोजगार मेला आयोजित हुआ है। उन्होंने इसे छात्रों के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। साथ ही कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेज प्रशासन लगातार छात्रों को इंटर्नशिप और रोजगार के अवसर दिलाने का प्रयास करेगा।