नवरात्रि के पहले दिन गंगाजल लेने गए 14 वर्षीय किशोर की डूबने से लापता, पूरे इलाके में शोक
14 वर्षीय मोनू कुमार हो गया लापता
पटना, 22 सितंबर: सोमवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर गंगाजल लेने मौनिया घाट पहुंचे एक 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया। यह हादसा पटना के नदी थाना क्षेत्र स्थित मौनिया घाट पर हुआ। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, गढ़ोचक गांव निवासी गुड्डू यादव के 15 वर्षीय बेटे मोनू कुमार अपनी मां के साथ कलश स्थापना के लिए गंगाजल लेने मौनिया घाट पहुंचे थे। जल लेकर लौटते वक्त मोनू ने स्नान करने के लिए पानी में उतरने का निर्णय लिया। अचानक उसका पैर गहरे पानी में चला गया और वह संतुलन खो बैठा। उसकी मां और आसपास के लोगों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही मोनू के परिवार और गांव के लोग बड़ी संख्या में घाट पर पहुंच गए। मोनू की मां का हाल बेहाल हो गया है और वह लगातार घाट पर रो रही हैं।
एसडीआरएफ की टीम पहुंचने में हुई देरी, ग्रामीणों ने जताया गुस्सा
मौके पर पहुंचे नदी थाने के एसआई देवकर्ण बंटी ने तुरंत एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को सूचित किया। टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मोनू की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में ढाई से तीन घंटे का समय लगने पर परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है। इस देरी पर पटना के अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि एसडीआरएफ को घटनास्थल तक पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा था, और टीम ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
लापता मोनू के चाचा अनिल राय ने बताया कि मोनू छठी कक्षा में पढ़ता था और दुर्गा पूजा के लिए गंगाजल लेने आया था। इस हादसे ने नवरात्रि के शुभ मौके पर पूरे इलाके का उत्साह फीका कर दिया है।
एसडीआरएफ की टीम की लगातार कोशिश, मोनू के परिवार की उम्मीदें बनी हुई हैं
एसडीआरएफ की टीम मोनू की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन नदी के गहरे पानी और तेज धार की वजह से बचाव कार्य में कठिनाइयाँ आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी तलाशी अभियान को तेज कर दिया है, लेकिन अभी तक मोनू का कोई सुराग नहीं मिला है