बिंद (नालंदा) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ थीम पर आधारित ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुवार को बिंद पंचायत स्थित ऐतिहासिक बिंद शिवालय मंदिर परिसर में एक भव्य ‘स्वच्छ उत्सव’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) श्री जफ़रूदीन के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, जीविका समूह, आंगनबाड़ी कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सामूहिक श्रमदान बना आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामूहिक श्रमदान रहा, जिसके अंतर्गत मंदिर परिसर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों की गहन सफाई की गई। सभी प्रतिभागियों ने खुद फावड़ा, झाड़ू व अन्य उपकरणों से एक घंटे तक श्रमदान कर स्वच्छता के मूल मंत्र को साकार किया।
श्रमदान के उपरांत बीडीओ जफ़रूदीन ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता के सात संकल्पों के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता दिलाई।
बीडीओ ने कहा – स्वच्छता एक जन आंदोलन है
अपने संबोधन में बीडीओ श्री जफ़रूदीन ने कहा,
“स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह एक जन आंदोलन है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। ऐसी पहलें समाज में स्वच्छता के प्रति नई चेतना जगाती हैं।”
स्थानीय सहयोग ने बढ़ाया आयोजन का प्रभाव
इस सफल आयोजन में बिंद शिवालय ट्रस्ट के प्रोपराइटर श्री प्रेम नाथ जी ने सक्रिय सहयोग और सहायता प्रदान की, जिससे यह ‘स्वच्छ उत्सव’ और भी प्रभावशाली रूप में संपन्न हो सका।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्ति, संस्थाओं के प्रतिनिधि और सरकारी पदाधिकारी भी शामिल रहे, जिनमें शामिल हैं:
ग्रामीण शाखा प्रबंधक, नालंदा; नाबार्ड प्रतिनिधि, नालंदा; शाखा प्रबंधक, एसबीआई बिंद; शाखा प्रबंधक, पीएनबी बिंद; शाखा प्रबंधक, मध्य ग्रामीण बैंक, बिंद; जीविका के बीपीएम एवं बीसीओ; आंगनवाड़ी सुपरवाइजर; प्रखंड समन्वयक; मुखिया श्री उमेश राउत; श्री नर्मदेश्वर प्रसाद; वॉर रूम कर्मी सागर पासवान; सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी
जन-जागरूकता की मिसाल बनी यह पहल
यह स्वच्छ उत्सव न केवल बिंद शिवालय को स्वच्छ बनाने में सफल रहा, बल्कि इसने स्थानीय समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और व्यक्तिगत जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत किया। आयोजन ने क्षेत्र में जन सहयोग से संचालित स्वच्छता अभियान का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया