बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढ़ीबर में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन डॉ. प्रियरंजन किशोर सिंह ने किया।
500 मरीजों का इलाज किया गया
शिविर में लगभग 500 मरीजों का इलाज किया गया और सभी को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं। डॉ. प्रियरंजन किशोर सिंह के नेतृत्व में बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें इलाज के साथ-साथ मरीजों की जांच भी की जाती है।
इस शिविर में डॉ. वरुण शरण, डॉ. रामदास, डॉ. विरेंद्र नाथ मौर्य, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. रीमी कुमारी और डॉ. श्याम कुमार पांडेय ने मरीजों का इलाज किया।
डॉ. वरुण कुमार शरण ने जानकारी दी कि शिविर में कुपोषण और स्किन (त्वचा संबंधी) रोगों के ज्यादा मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी जा रही है।
राजनैतिक टिप्पणी भी बनी चर्चा का विषय
शिविर के दौरान डॉ. प्रियरंजन किशोर सिंह ने विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को लेकर बयान देते हुए कहा कि वे बीजेपी के पुराने नेता हैं और पार्टी को उन पर भरोसा है। अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए, अन्यथा एक सिपाही की तरह पार्टी के साथ खड़ा रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि “बीजेपी में पिछली सीट पर बैठने वाला व्यक्ति भी मुख्यमंत्री बन सकता है।”
डॉ. सिंह ने कहा कि यदि विधायक ज्ञानू को लगता है कि वे विधानसभा नहीं संभाल सकते, तो अपने पीछे खड़े लोगों को मौका देना चाहिए। उनके अनुसार, राजनीतिक दबाव बनाकर कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
निशुल्क सुविधाएं बनीं राहत का कारण
स्वास्थ्य शिविर में इलाज, जांच और दवाइयां पूरी तरह मुफ्त थीं, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह के शिविर जरूरतमंदों के लिए काफी सहायक साबित हो रहे हैं।