शनिवार को जहानाबाद जिले में मौसम ने कहर बरपा दिया। जिले के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तेरह से अधिक लोग घायल हो गए। सबसे गंभीर घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापट्टी गांव में हुई, जहां एक बड़ के पेड़ के नीचे बारिश से बच रहे दर्जनभर लोग ठनके की चपेट में आ गए।
बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
इस हादसे में 52 वर्षीय सीताराम बिन्द और 14 वर्षीय सूरज बिन्द की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल रविंद्र बिन्द, नरेश बिन्द और रवि बिन्द का इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में चल रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी में भर्ती कराया गया है, जिनमें झलक देव बिन्द (38), बिट्टू बिन्द (15), पवन कुमार (20), शंकर कुमार (18), विनय कुमार (20), नवल बिन्द (24) और रामजी बिन्द (25) शामिल हैं।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति अब नियंत्रण में है। इस दर्दनाक हादसे के बाद उत्तरापट्टी गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसके अलावा, रामसे बीघा गांव में खेत में काम करने जा रहीं देवंती देवी (पति – शिव शरण यादव) और नागमणि देवी (पति – सुशील कुमार) ठनके की चपेट में आ गईं। इस घटना में देवंती देवी की मौत हो गई, जबकि नागमणि देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
इसी दिन, धनगावां गांव के समीप मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे सन्नी कुमार और श्रवण कुमार, दोनों बड़ी संगत के निवासी, भी ठनके की चपेट में आकर घायल हो गए। इनका इलाज भी सदर अस्पताल, जहानाबाद में चल रहा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले में जाने से बचें।