कैमूर: जिले के बेलांव थाना क्षेत्र में 2 फरवरी को सुबह 9:30 बजे बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा मोबाइल और पैसा छीन लिया गया था। जिस मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पीड़ित के बताये गये निशानदेही के आधार पर पीछा करते हुए पुलिस ने करमचट थाना क्षेत्र के मडैचा गांव के पास एक घर में छापेमारी कर दो अपराधियों को धर दबोचा है। बताया जाता है कि पुलिस उनके पास से दो की पैड मोबाइल, एक बाइक एवं दो हजार रुपये नगद जब्त किये गया है।
बाइक सवार तीन अपराधी उनका मोबाइल और पैसा छीनकर भाग गया
बताया जाता है की गिरफ्तार अपराधियों में जीऊत बिंद का पुत्र भीम कुमार और रविंद्र सिंह का पुत्र मोहित सिंह उर्फ झबर सिंह जबकि तीसरा आरोपी धनु कुमार यादव फरार है। जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दो फरवरी को विकास कुमार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी, कि बाइक सवार तीन अपराधी उनका मोबाइल और पैसा छीनकर भाग गया है।
फरार एक अन्य की गिरफतारी करने का पुलिस ने दावा किया
पीड़ित के द्वारा सुचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों के भागने के दिशा में लगातार छापेमारी करने लगी, हलांकि काफी मशक्क्त के बाद पुलिस एक घर में छापेमारी कर दो मोबाईल झपट्टा मार को गिरफ़्तार कर लिया है. जबकि एक झपट्टा मार अभी भी पुलिस के पकड़ से बहार है हालांकि पुलिस द्वारा फरार अपराधियों के गिरफ़्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। सुत्रों का बताना है कि इस तरह की घटना क्षेत्र में आए दिन होती रहती हैं। इसके बावजुद पुलिस इस तरह की घटना पर विफल रहती हैं, परंतु पीड़ित के सुझ-बुझ और पुलिस के तत्परता से दो अपराघी पुलिस के पकड़ में आ गई है। हालांकि फरार एक अन्य की गिरफतारी करने का पुलिस ने दावा किया है।