कैमूर: पुलिस द्वारा एक झूठे अपहरण के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। परिजनो के सहयोग से कैमूर पुलिस ने अपहरण की साजिश रचने वाले युवक को कोलकाता रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। पुलिस के पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कोटा में पढ़ाई करना चाहता था, जिसके लिए परिजनो से पैसे की मांग कर रहा था वह नहीं दे रहे थे जिस कारण वह 1 फरवरी को घर से इंटरमीडिएट का परीक्षा देने के लिए निकला और ट्रेन पकड़ कर कोलकाता भाग गया और फोन के माध्यम से परिजनों से दो लाख रुपए का फिरौती की मांग करने लगा।
बहन की शादी के लिए रखे पैसे पर भाई का था नजर
जिस मामले का सफल उद्वेदन करते हुए युवक को बरामद कर लिया गया है। बताया जाता है, कि युवक का पिता किसान है जो अपनी बेटी के शादी के लिए पैसे इकट्ठा कर रखे थे। इस पैसे पर बेटे ने नजर डाल रखी थी और फिर झूठा अपहरण की कहानी रच डाली। जानकारी देते हुए लड़के के पिता राम जी शाह ने बताया 1 फरवरी को बेटा एग्जाम देने के लिए गया हुआ था, लेकिन शाम में मोबाइल पर फोन आया उसे कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। फिर उनसे दो लाख रुपए फिरौती की मांग की जाने लगी, जिसकी जानकारी उनके द्वारा भभुआ थाने को दी गई। जहां बेटे को आज बरामद कर लिया गया है।
कोलकाता रेलवे स्टेशन से सकुशल युवक बरामद
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि प्रिंस कुमार अपनी झूठी अपहरण की शादी से रचा हुआ था। जो एग्जाम देने के लिए घर से एक तारीख को निकाला था। शाम को अपहरण होने की जानकारी परिजनों को दी थी और फिर दो लाख रुपए की फिरौती का मांग किया जा रहा था। जिस मामले में भभुआ डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लड़के को कोलकाता रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में बताया कि कोटा में पढ़ाई करने के लिए वह दो लाख रुपए मांग रहा था, उसके पिता बेटी की शादी करने के बाद देने की बात कह रहे थे, जिस कारण वह अपहरण का झूठा साजिश रच हुआ था।