मुंगेर: अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर सांसद के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर पहुंचे है। जहां उनहोनें कार्यकर्ताओं से परिसदन में मुलाकात की है। मीडिया को दिए बयान में लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की उपाधि दिये जाने को लेकर उनहोनें कहा की हमने ट्वीट कर आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी की उन्हें भारत रत्न का उपाधि मिला हैं, तो वहीं आदरणीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया की उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने का काम किया है । प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर उनहोनें कहा कि ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी। हम सदन के सदस्य है तो इसमें कौन से बड़ी बात है । बिहार के राजनीति को लेकर कहा की बिहार की राजनीति अब बहुत अच्छी एकदम शुद्ध हवा में जा रही है । महागठबंधन से अलग होने के मुद्दे को लेकर कहा कि यह मीडिया का काम नहीं ये हम लोगों का काम हैं, जो सही निर्णय था वो निर्णय हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने लिया । नए सरकार के विकास का विजन के सवाल पर कहा की मुंगेर में पुराने सरकार के द्वारा किए विकास का पहले चर्चा कीजिए और जब 2024 में जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो पुनः नया विजन सोंचेगें ।