पटना: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। फिलहाल, सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में जगह बना लिया है। मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स ने आकाश दीप को सीरीज के तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में शामिल करने का फैसला किया है। जिसको लेकर 10 फरवरी यानी शनिवार को बीसीसीआई ऐलान कर दिया है।
राहुल और जडेजा की वापसी
बिहार के तेज गेंदबाज आकाशदीप पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में जगह बना लिया हैं. उन्हें पेसर आवेश खान की जगह पर बैकअप पेसर के रूप में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर संदेह है, जबकि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा वापसी को तैयार हैं. वैसे विरट इस सीरीज से बहार है, विराट कोहली पहली बार घर पर पूरी सीरीज मिस कर सकते हैं. सीरीज तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. जिसको लेकर बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है।
आवेश की जगह आकाशदीप को मिली टीम में जगह
बिहार से आने वाले आकाशदीप ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कठिन चुनौतियों का समाना किया है। उन्होंने अपनी स्किल को ‘खेप क्रिकेट’ के जरिए निखारा है। भारत और इंग्लैंड के बीच बाकी के बचे तीन टेस्ट के लिए टीम में तेज गेंदबाज आकाश दीप को शामिल किया गया है। बिहार के रोहतास जिले में 15 नवंबर 1996 को जन्मे 27 साल के आकाश दीप ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 103 विकेट लिए हैं। इस दौरान वह 7 बार 4 विकेट हॉल, 4 बार पांच विकेट हॉल और एक बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। आकाश के पास अच्छी स्पीड से तेज फेंकने की काबिलियत है और वह टीम इंडिया में छाप छोड़ने को बेताब हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हैं और हांगझोउ एशियन गेम्स में भारतीय टीम के सदस्य भी थे। आकाश दीप फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 विकेट ले चुके हैं। वहीं, टी20 में उनके नाम 48 विकेट दर्ज है। आकाश दीप भारतीय टीम में आशा के साथ आए हैं। बता दें कि टीम में बिहार के मुकेश कुमार पहले से ही शामिल है।