खगड़िया: मानसी थाना क्षेत्र के एन एच एकतीस सड़क मार्ग पर तेज गति से आ रही चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का मारा। मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह घटना एन एच एकतीस चुकती, माँ कत्यानी पैट्रोल पंप के समीप का है। बताया गया है कि मृतक पश्चिमी ठाठा पंचायत के व्यख्तियारपुर गाँव का रहने वाला है। घटना के बारे में बताया जा रहा है की तीन युवक अपने घर से मानसी बाजार तक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे, वही तेज गति से आ रही चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
मानसी पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है
मोटरसाइकिल का पच्के तो उड़ा ही उड़ा, उसी के साथ तीनों युवक भी कुचला गये। मृतक का नांम कन्हैया कुमार बताया जा रहा है जो व्यख्तियारपुर गाँव के मणिलाल तांती का रहने वाला है। दुसरा मृतक का नाम चंदन कुमार है जो सकलदेव तांती का रहने वााला है। इसकी उम्र 18 वर्षीय है। वहीं जख्मी युवक मदन तांती का 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है। मानसी पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है, वहीं जख्मी युवक का इलाज खगड़िया सदर अस्पताल में कराया जा रहा जिसकी स्तिथि नाजुक बतायी जा रही है। थानाध्यक्ष शुभम पाण्डेय ने बताया की परिवार वालों को सुचना दे दी गई है।