मुंगेर: जिले के नवनियुक्त एसपी सैयद इमरान मशूद शहर में क्राइम और ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए क्या-क्या उपाय किया जा सकता है, इसका जायजा लेने खुद सड़क पर उतरे। ट्राफिक कंट्रोल के लिए जाम लगने वाले मुख्य स्थल एक नंबर ट्राफिक, कौड़ा मैदान चौंक, अंबे चौंक, हेरू दियारा आदि का जायजा लिया। क्राइम कंट्रोल के लिए क्यूआरटी और वज्र टीम के सिपाही को जमकर फटकार लगाते हुए सख्ती के साथ वाहन जांच और रात के समय सड़कों पर मंडराने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई कर थाना में पहुंचाने का निर्देश दिया।
अंकुश लगाते हुए अपराधियों की पहचान करें
एसपी ने कहा कि हाल में शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी है, इस पर हर हाल में अंकुश लगाते हुए अपराधियों की पहचान करें। एसपी के साथ सदर डीएसपी राजेश कुमार, ट्राफिक डीएसपी प्रभात रंजन भी मौजूद थे। एसपी सबसे पहले कोतवाली थाना पहुंचे। जहां शहर की सुरक्षा मे लगे क्यूआरटी की 3 टीम और बज्रा की 2 टीम के पुलिस बल से ड्यूटी संबंधी पूछताछ की। जवाब से असंतुष्ट हो फटकार लगाते हुए कहा कि ड्यूटी में सुधार लाएं। सख्ती के साथ दिन में पेट्रोल पम्प, बैंक और कॉलेज के आस पास सघन गश्ती करते हुए वाहन जांच करें और इस दौरान किसी भी व्यक्ति पर संदेह हो तो वैसे लोगों से करे।
सुनसान सड़क पर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति से करें पूछताछ
वही एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहां कि बिना नंबर के बाइक दिखने पर सीधे थाना लाएं। रात्रि के समय सुनसान सड़क पर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति को पूछताछ करें और संदेह होने पर थाना लेकर आएं। एक नंबर ट्राफिक से बांटा चौंक वाली मुख्य सड़क पर सड़क किनारे लगे अतिक्रमण के बारे में एसपी ने बताया कि नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर इनको कहीं शिफ्ट कराया जाएगा। ताकि गरीबों का रोजगार प्रभावित हुए बिना यातायात सुगम बनाया जा सके।