भागलपुर: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बीमा भारती को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि बीमा भारती को लगता है, कि उनका बेटा और पति की गिरफ्तारी नीतीश कुमार करवाये लेकिन ऐसा बात थोड़ी है। बेटा के नाम पति के नाम हथियार का लाईसेंस नहीं था इसलिए उसे पुलिस गिरफ्तार किया है। वहीं उनसे पूछा गया कि कौन हो सकते है, धमकी देने वाले तो उन्होंने कहा कि कुछ दारू पिये लोग ऐसे करते है वह भूमिहार वर्ग के लोग है। वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर कहा कि मैं 2 लाख वोट से जीतूंगा और हमारी जीत सुनिश्चित है इसे कोई नहीं काट सकता।
कानून सब के लिए एक सामान है
वही विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि बीमा भारती को लगता है कि उनका बेटा और पति की गिरफ्तारी सही नहीं है, तो मै बता दू कि कानून सब के लिए एक सामान है, चाहे वो विधायक हो या आम जनता हो वहीं बीमा भारती की फोन पर धमकी देने के बात को लेकर कहा कि मेरा और बीमा भारती का क्वार्टर बगल में है उनको कोई फ़ोन कर धमकी दिया जब उनकी बेटी चिल्लाई तो हम आये हमने फ़ोन लिया उसको समझाया कि सरकार गिराने में भले बीमा भारती का हाथ हो लेकिन सरकार तो अब बना गया है तो उधर से हमको भी गाली दिया।
लोकसभा चुनाव में हम 2 लाख वोट से जीतूंगा
वहीं उनसे पूछा गया कि कौन हो सकते है धमकी देने वाले तो उन्होंने कहा कि कुछ दारू पिये लोग ऐसे करते है वह भूमिहार वर्ग के लोग है तो वही अल्बल बकते है। जान मार देंगे गोली मार देंगे यही सब अलबल बका है। वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर कहा कि मैं 2 लाख वोट से जीतूंगा और हमारी जीत सुनिश्चित है इसे कोई नहीं काट सकता। वैसे सूत्रों की मने तो बिमा भारती के साथ हुई इस तरह की घटना एक राजनितिक स्र्यंत्र है। जिसके तहत उनके बेटे और पति को फसाया गया है।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह