झारखंड: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कैबिनेट के नए सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज भवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में रामेश्वर उरांव को सबसे पहले पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, बादल, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन अंसारी और बेबी देवी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को मंत्री के रूप में शपथ दिलाए जाने के बाद यह तय माना जा रहा है, कि जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी-माले गठबंधन सरकार चलाने में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।
जेएमएम कोटे से 5 और कांग्रेस कोटे के 4 मंत्री सरकार में शामिल
चंपाई सोरेन कैबिनेट में जेएमएम कोटे से गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, मधुपुर विधायक हफीजुल हसन अंसारी और डुमरी विधायक बेबी देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वहीं कांग्रेस कोटे से तीन विधायकों रामेश्वर उरांव (लोहरदगा), बन्ना गुप्ता (जमशेदपुर पश्चिमी) और बादल (जरमुंडी) को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। कांग्रेस कोटे के तीनों विधायक पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार में भी मंत्री थे।
चंपाई सोरेन सरकार में भी एक मंत्री पद खाली
चंपाई सोरेन कैबिनेट विस्तार की सबसे बड़ी बात यह रही कि इस बार भी सिर्फ 11 मंत्री को ही पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इससे पहले वर्ष 2014 में बीजेपी नेतृत्व वाली रघुवर दास सरकार ने अपने पांच वर्षों का कार्यकाल 11 मंत्री के साथ ही पूरा किया था। जबकि हेमंत सोरेन ने भी अपने चार साल से अधिक का कार्यकाल 11 मंत्री के साथ पूरा किया।