पटना: बिहार में सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई आ रही है। जहां शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर स्कूलों के नये समय सारिणी का आदेश जारी किया है। राज्य में अब सरकारी स्कूल की अवधि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद केके पाठक के आदेश को बदल दिया गया है। केके पाठक ने स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया था। हालांकि जारी नोटिफिकेशन में शिक्षकों के लिए स्कूल के टाइमिंग का जिक्र नहीं किया गया है।
विपक्ष ने विधानसभा में उठाया यह मुद्दा
बता दें कि केके पाठक ने पिछले महीने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया था और शिक्षकों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल में ही रहकर बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य काम करने को कहा था। परंतु केके पाठक के इस आदेश का शिक्षकों ने जमकर विरोध किया। वहीं जब विधानसभा में विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया तो राजद विधायकों ने कहा कि स्कूलों का समय बदला जाए। इसके बाद नीतीश अपनी सीट पर खड़े हुए और उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक की स्कूलों का संचालन होगा।