दरभंगा: डीईओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में विभागीय निर्देश पर विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों के थंब इंप्रेशन सत्यापन का कार्य एक बार फिर शुरू हो रहा है। थंब इंप्रेशन सत्यापन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है। यह कार्य पूर्व की तरह लहेरियासराय स्थित एमएल एकेडमी में किया जाएगा। वही डीईओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को बहादुरपुर प्रखंड के अध्यापकों के थंब इंप्रेशन सत्यापन का कार्य होगा।
22 फरवरी से 10 मार्च तक शिक्षकों का होगा थंब इंप्रेशन से सत्यापन
बात दें कि 23 को अलीपुर, 24 को बेनीपुर, 25 को बहेड़ी, 26 को बिरौल, 27 को हनुमान नगर, 28 को गौड़ाबौराम तथा 29 फरवरी को घनश्यामपुर प्रखंड के शिक्षकों का थंब इंप्रेशन सत्यापन का कार्य होगा। पुनः आगामी दो मार्च को दरभंगा सदर, तीन को जाले, चार को केवटी, छह मार्च को किरतपुर तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी, सात मार्च को कुशेश्वरस्थान, आठ मार्च को मनिगाछी, नौ मार्च को सिंहवाडा तथा 10 मार्च को तारडीह प्रखंड के शिक्षकों का थंब इंप्रेशन से सत्यापन का कार्य होगा।
निर्देश अनुपालन को लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय
डीईओ की ओर सभी संबंधित विद्यालय प्रधान का थंब इंप्रेशन से सत्यापन करने के लिए निर्धारित तिथि को अपने-अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ प्लस टू एमएल एकेडमी में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है। बता दें कि बीपीएससी के निर्देश के आलोक में विद्यालय में पदस्थापित विद्यालय अध्यापकों का थंब इंप्रेशन से सत्यापन करने के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा से निर्देश प्राप्त हुआ है। निर्देश के अनुपालन को लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है।