पटना: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। हालांकि यह तय हो गया है कि उन्हें अब बिहार के शिक्षा विभाग का काम नहीं देखना है। बता दें कि शिक्षा विभाग में केके पाठक का कार्यकाल विवादों से भरा रहा है। एक ओर जहां शिक्षकों पर सख्त को लेकर केके पाठक के कार्य को सराहा भी गया है। तो दूसरी ओर शिक्षकों पर अति सख्ती को लेकर उनका जमकर विरोध भी हुआ है।
सीएम नीतीश कुमार और केके पाठक भी हुये आमने सामने
बता दें कि स्कूलों की टाइमिंग को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार और केके पाठक आमने सामने हो गए थे। तो वही केके पाठक ने स्कूलों की टाइमिंग को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया। हालांकि इस टाइमिंग में बदलाव कर नीतीश कुमार ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूलों की टाइमिंग करने का निर्देश दिया। लेकिन केके पाठक ने सीएम की बात नहीं मानी।
केके पाठक के आने से लोगों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर उम्मीद जगी थी
अब बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए रिलीज करने की प्रक्रिया पूरी कर दी है। लेकिन बिहार में केके पाठक के आने से लोगों में नई उम्मीद जगा था कि अब शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगा। हालांकि पाठक के आने से काफी हद तक शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त भी हुआ लेकिन अब अचानक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की बात सामने आते ही चर्चा तेज हो गई है।