पटना: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं। हलांकि सियासी हलकों में चर्चा थी कि मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एक्सटेंशन देने की तैयारी है। परंतु सूत्र बता रहे हैं कि आमिर सुबहानी के एक्सटेंशन का मामला फंस गया है। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो आमिर सुबहानी को सपोर्ट करते आए हैं और इनके एक्सटेंशन के लिए प्रयासरत भी रहे हैं।
सत्ता की सहयोगी भाजपा को नहीं भा रहा आमिर सुबहानी का एक्सटेंशन
बताया जा रहा, सत्ता की सहयोगी भाजपा को शायद आमिर सुबहानी का एक्सटेंशन नहीं भा रहा है। इसलिए चर्चा है कि उन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। दूसरी ओर आमिर सुबहानी के बाद नए चीफ सेक्रेटरी ब्रजेश मेहरोत्रा का बनना तय माना जा रहा है। बता दें कि विकास आयुक्त के पद पर बैठे विवेक सिंह जुलाई 2024 में रिटायर होने वाले थे। लेकिन उन्होंने वीआरएस ले लिया।
आमिर सुबहानी काे भी वीआरएस लेने की चर्चा
बताया जाता है, इसके साथ ही राज्य सरकार ने उन्हें रेरा का नया अध्यक्ष बना दिया है। वहीं आमिर सुबहानी काे भी वीआरएस लेने की चर्चा है और उसके बाद उन्हें बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन का चेयरमैन बनाया जा सकता है। जबकि ब्रजेश मेहरोत्रा अगस्त 2024 में सेवानिवृत्त होंगे। वहीं जुलाई 2025 में रिटायर होने वाले चैतन्य प्रसाद का नया अगले विकास आयुक्त बनने की रेस में सबसे आगे है।