भागलपुर: जिले में बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा एक विशेष पहल की गई जिसमें भागलपुर के 13 टीओपी को थानों में तब्दील कर दिया गया है। बता दें कि अब यहां से थाने की जितनी प्रक्रिया होती है, वह यहां से की जाएगी और एफआईआर भी लोग यहां से दायर कर सकेंगे। बता दें कि आज कई थानों का विधिवत्त उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने किया। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कई थानों के थानाध्यक्ष और कई समाजसेवी, शिक्षाविद भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्या कुछ कहां
वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वेरी पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि उत्क्रमित टीओपी को थाना में तब्दील करने से अब केस के संधारण में विलंब नहीं होगी। साथ ही अनुसंधान में तेजी आएगी और प्राथमिक की भी तुरंत दर्ज किया जा सकेगा। वही पुलिस की कार्यशैली में इस से गति मिलेगी। वही उन्होंने कहा कि दो टीओपी को अगले चरण में और उत्क्रमित किया जाएगा। सदर सिटी अनुमंडल में पांच कहलगांव में पांच विधि व्यवस्था में तीन स्थानों का आज विधवत उद्घाटन हुआ है।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह