झारखंड: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व विधायक सरफराज अहमद को प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं आज उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हम पूरी पारदर्शिता से काम करते हैं और हमारे गठबंधन के काम करने का भी यही तरीका है। वहीं सरफराज अहमद ने कहा कि मैंने झारखंड की पहले भी सेवा की है आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए धन्यवाद दिया है
21 मार्च को होगी वोटिंग
चार मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. झारखंड विधानसभा परिसर में 21 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच वोटिंग की जाएगी. वहीं 21 मार्च को ही शाम 5 बजे वोटो की गिनती होगी. गौरतलब है कि झारखंड में फिलहाल छह राज्यसभा सीटें हैं. वहीं झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 47 विधायक हैं.