पटना: अगर आपके पास भी है अधर कार्ड तो हो जाये सावधान? नहीं तो आपको भी भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना। दरअसल सरकार की ओर से कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। जिसे जानना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है, नहीं तो अधर कार्ड धारक को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
आइए जानते हैं क्या बदलाव किए गए हैं
बता दें कि वर्तमान समय में आधार कार्ड के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। फिर चाहे बैंक हो या कोई अन्य काम, आधार कार्ड की आवश्यकता होती है, क्योंकि हर जगह इसे लिंक करने के निर्देश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। जिसके बाद आधार कार्ड हमारे लिए आवश्यक है। तो आइए जानते हैं, क्या नियमों में बदलाव हुए हैं और क्या कोई अपडेट है। वर्तमान समय में आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है, जिसकी जरुरत हर जगह होता है।
जुर्माना से बचने के लिए हर किसी को करना होगा यह काम
लेकिन सरकार की ओर से कुछ नियमो में बदलाव किया गया है। और अब हर किसी को अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा। साथ ही समय से लिंक नहीं करने पर जुर्माना भी लग सकता है। अपडेट करने के लिये सबसे पहले इनकम टैक्स की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर आधार कार्ड में दिया गया नाम, पैन नंबर और आधार नंबर डालें. इसके बाद आधार कार्ड में जन्म का वर्ष दिए होने पर टिक करें. कैप्चा कोड एंटर करें और फिर लिंक आधार बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका पैन नम्बर आधार के साथ लिंक हो जाएगा