बिहार :- बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 में प्रश्नों के उत्तर को लेकर अगर किसी तरह की आपत्ति हो तो परीक्षार्थी आज शाम 5 बजे तक ही आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आज आपत्ति दर्ज करने का आखिरी दिन है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा में पूछे गए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की आंसर-की पहले ही जारी कर दी थी। यह समिति की वेबसाइट https:// biharboardonline.bihar.gov. in पर उपलब्ध है।
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। 14 मार्च तक सभी उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद बोर्ड द्वारा सभी चीजें चेक की जाएंगी। अगर छात्रों की आपत्तियां सही निकलती हैं तो उन्हें सुलझाने के बाद ही परिणामों की घोषणा की जाएगी। बता दें कि छात्रों को 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए थ्योरी के पेपर में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी। इसके अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम में 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आपत्ति दर्ज करा दें। क्योंकि इसके बाद किसी भी स्टूडेंट्स की आपत्ति बोर्ड की तरफ से दर्ज नहीं की जाएगी। बोर्ड की तरफ से आंसर-की के बाद आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और इसके बाद फाइनल रिजल्ट इसी के आधार पर तैयार किया जाएगा।