Rohtas: रोहतास की रहने वाली छात्रा ने बिहार में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में टॉप- 10 में स्थान बनाया है। अमझौर के पीपीसीएम हाईस्कूल की अंजली कुमारी को नौवा स्थान प्राप्त हुआ है। इन्हें 480 अंक प्राप्त हुए हैं। इससे घर में काफी खुशी का माहौल है। अंजली के पिता ऑटो चालक हैं।
वह बताती है कि उसके घर से स्कूल काफी दूर है, फिर भी वो कभी स्कूल छोड़ा नहीं। कभी पैदल तो कभी साइकिल से स्कूल जाकर पढ़ाई की। रिजल्ट आया तो पूरे बिहार में टॉपर की सूची में अपना नाम देखकर वह गदगद हो गई।
IAS बनने का है सपना
ऑटो ड्राइवर जयप्रकाश सिंह तथा गृहिणी वीणा देवी की बेटी अंजली ने कमाल कर दिया है। पूरे रोहतास जिला में तो पहला स्थान है ही, साथ ही पूरे बिहार में नौवा रैंक हासिल कर सबको चौंका दिया है। अंजलि कहती है कि बिना किसी बड़े कोचिंग संस्थान के मदद से सेल्फ स्टडी और गुरुजनों के आशीर्वाद से उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है। यही कारण है कि एक ऑटो ड्राइवर की बेटी होते हुए भी वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है।
मां बोली- मेरी बेटियाँ ही मेरी पूंजी
अंजलि के पिता जयप्रकाश सिंह कहते हैं कि पढ़ाई-लिखाई में आर्थिक संकट आती रहती है, जिसे वह देर से ही सही, पूरा कर देते हैं अंजलि दो बहन है उसकी मां कहती है कि उसके दोनों बेटियां ही उनके जीवन की पूंजी है और बेटियों को तरक्की के मुकाम पर देखना उनके परिवार का सपना है। अंजलि के इस सफलता से पूरा गांव खुश है।