NALANDA: लोकसभा चुनाव 2024 में नालंदा की सीट पर INDI गठबंधन की ओर भाकपा माले के उम्मीदवार संदीप सौरभ मैदान में हैं। गुरूवार को संदीप ने आगामी चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान भाकपा माले के लोकसभा प्रत्याशी संदीप सौरभ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
संदीप सौरभ ने कहा कि भाजपा ने जितने भी प्रत्याशियों को टिकट दिया है, सभी परिवारवाद से निकले हुए लोग हैं। भाजपा ने 14 सीटों पर सिर्फ परिवारवाद के चलते अपने परिवार को उतारने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया है।
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनका अपना परिवारवाद अच्छा है। बाकी लोग परिवारवाद है। उनका करप्शन अच्छा है लेकिन बाकी लोगों पर ED का छापा पड़ जाएगा। तंज कसते हुए संदीप ने कहा- चंदा दो और धंधा लो। अगर चंदा नहीं दिया तो ईडी का फंदा लो।
पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव के नामांकन को लेकर कहा कि इसे बारे में पार्टियों को फैसला लेना है। उन्होंने कहा पूर्णिया लोकसभा सीट पर बीच का रास्ता निकालना चाहिए।