रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने 5 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है।
साथ ही पाटलिपुत्र और उदयपुर सिटी के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 19670/19669 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परखम-अछनेरा- चिकसाना के बजाए नवनिर्मित अछनेरा कॉर्ड लाइन अर्थात परखम-चिकसाना-परखम के रास्ते किया जाएगा, जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. दिनांक 10.04.2024 से उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग भरतपुर जं.-चिकसाना-परखम-मथुरा जं. के रास्ते किया जायेगा ।
2. दिनांक 12.04.2024 से पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मथुरा जं-परखम-चिकसाना-भरतपुर जं. के रास्ते किया जायेगा ।
इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
1. गाड़ी संख्या 03136 पटना-कोलकाता स्पेशल: गाड़ी संख्या 03136 पटना-कोलकाता स्पेशल दिनांक 09.04.2024 को पटना से 12.15 बजे खुलकर बख्तियारपुर, मोकामा, झाझा के रास्ते देर रात्रि 23.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
2. गाड़ी संख्या 03046 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03046 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल दिनांक 09.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा के रास्ते देर रात्रि 01.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
3. गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-नंदूरबार स्पेशल दिनांक 10.04.2024 को जयनगर से 02.00 बजे खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, डीडीयू के रास्ते दिनांक 11.04.2024 को 12.00 नंदूरबार पहुंचेगी
4. गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर-नंदूरबार स्पेशल दिनांक 10.04.2024 को भागलपुर से 23.00 बजे खुलकर किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू के रास्ते दिनांक 12.04.2024 को 07.00 बजे नंदूरबार पहुंचेगी।
5. गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल: गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 15.04.2024 को गुवाहाटी से 18.00 बजे खुलकर कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, आयोध्या धाम जं., लखनऊ, आगरा कैंट, जयपुर के रास्ते दिनांक 18.04.2024 को 03.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।