पटना: बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने केंद्र में एनडीए की नई सरकार गठन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल एनडीए घटक दल के सभी सदस्यों को बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि एनडीए सरकार लोक कल्याण के मुद्दों को केंद्र में रखकर पूरी ईमानदारी से अगले 5 वर्षों तक आम जनता की सेवा करेगी। देश व बिहार के मतदाताओं ने बड़े लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एनडीए को पुनः पूर्ण बहुमत के साथ देश का बागडोर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते दस वर्षो के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत का गौरव बढ़ा है और आर्थिक महाशक्ति के रूप में हमारे देश की पहचान बनी है। साथ ही बुनियादी ढांचे के विकास में भारत ने लंबी छलांग लगाई है, और एनडीए सरकार द्वारा गरीबों के मूलभूत आवश्यकताओं का भी विशेष ख्याल रखा गया है।
वही उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत 18 वर्षो के अपने कार्यकाल में गरीब कल्याण, सुशासन और सामाजिक न्याय के साथ समावेशी विकास का उत्कृष्ट उदारहण पेश किया। उसी का नतीजा है कि बिहार में एनडीए गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिली और विपक्षी दलों के नकारात्मक राजनीति को जनता ने खारिज कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार आने वाले दिनों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। आम जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ एनडीए गठबंधन को पुनः सेवा का अवसर दिया है उसपर हम जरूर खरा उतरेंगे करेंगे। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विकसित भारत-विकसित बिहार के सपनों को आकार देना एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता है और हम पूरी मजबूती से इस दिशा में काम करेंगे। विकास को समर्पित मोदी-नीतीश की नायाब जोड़ी बिहार और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।