पटना : पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि कटिहार मंडल के रंगापाणी स्टेशन और चटेर हाल्ट के मध्य सियालदह जा रही गाड़ी सं. 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के मध्य टक्कर हो जाने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है।
न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन
1. दिनांक 17.06.24 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुल चुकी 19602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
2. दिनांक 16.06.24 को डिब्रूगढ़ से खुल चुकी 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
3. दिनांक 16.06.24 को डिब्रूगढ़ से खुल चुकी 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
4. दिनांक 16.06.24 को अगरतला से खुल चुकी 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल
अलुआबाड़ी रोड-बागडोगरा-सिलीगुड़ी -न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन
1. दिनांक 16.06.24 को सियालदह से खुल चुकी 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस
2. दिनांक 14.06.24 को नागरकोविल से खुल चुकी 06105 नागरकोविल-डिब्रूगढ़ स्पेशल
3. दिनांक 16.06.24 को नई दिल्ली से खुल चुकी 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
4. दिनांक 16.06.24 को नई दिल्ली से खुल चुकी 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
5. दिनांक 17.06.24 को हावड़ा से खुल चुकी 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस