बिहार में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। बुधवार की सुबह गोपालगंज, बेगूसराय, सीतामढ़ी, बगहा, बेतिया मोतिहारी और मधुबनी में तेज बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज पटना समेत बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसमें प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, पटना समेत 19 जिलों में यलो अलर्ट है। इन जिलों में भी आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मानसून बिहार में इस बार 4 दिन की देरी से पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की टर्फ लाइन उत्तर बिहार की ओर से गुजर रहा है। जिसके कारण से उत्तरी भागों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि, दक्षिण भाग में हल्की बारिश हो सकती है।
आकाशीय बिजली से पिछले 48 घंटों में राज्य के 8 जिलों में 9 लोगों की मौत हुई है। ठनका गिरने से मंगलवार को बेतिया में एक महिला, मुंगेर में एक, जमुई में एक, सिकटा में एक, मोतिहारी में एक की मौत हुई है। वहीं, सोमवार को बिजली की चपेट में आने से बक्सर में 3, सासाराम में एक युवक की मौत हो गई थी।