सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज आज के समय में लोगों के लिए बेहद महंगा साबित हो रहा है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रील बना रहे हैं। इस दौरान कई अपनी जान भी गवां दे रहे हैं। वहीं, रील बनाने का एक और वीडियो बुधवार को सामने आया है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, बिहार के सीतामढ़ी में बारिश के दौरान लड़की रील बनाने छत पर पहुंची तभी आकाशीय बिजली गिरी। लड़की और रील बना रही उसकी दोस्त ने वहां से भागकर जान बचाई। घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की बारिश में रील बनाने के लिए जैसे ही डांस करना शुरू करती है कि तभी आसमान से अचानक बिजली गिरती है।
लड़की डरकर दूसरी ओर भागती है। उसकी दोस्त ये वीडियो बना रही थी, बिजली की कड़कड़ाहट सुनकर वो भी वहां से भागती है। घटना मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। ये वीडियो बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव का है। रील में जो लड़की दिख रही है उसका नाम सानिया कुमारी है। वो पड़ोसी देवनारायण भगत की छत पर बारिश में रील बनाने पहुंची थी। घटना मंगलवार की है।