NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई अब रिमांड पर लिए गए आरोपियों के बयान की सच्चाई का पता लगा रही है। आरोपियों से मिली जानकारियों की सीबीआई ने नंबरिंग के आधार पर ड्रॉफ्टिंग की है। इसमें मास्टरमाइंड कौन है? सबसे पहले पेपर लीक कहां से हुआ? कौन-कौन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं? पैसे का लेनदेन। अभ्यर्थियों की संख्या, जगह, परीक्षा सेंटर सहित अन्य प्रश्नों के उत्तर हैं। इन उत्तरों की सच्चाई जानने के लिए सीबीआई की टीम ने संबंधित अधिकारी से पूछताछ करने के साथ ही जगह का भी निरीक्षण किया है। एजेंसी वहां से सबूतों को एकत्रित कर रही है।
पटना सिविल कोर्ट की विशेष अदालत ने सीबीआई की ओर से दाखिल उस याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया। जिसमें जेल में बंद 13 अभियुक्तों से हिरासती पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर दिए जाने की मांग की गई थी। विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई।
सुप्रीम कोर्ट ‘नीट-यूजी’ से जुड़ी याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई करेगा। इनमें परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाने वाली और नए सिरे से परीक्षा कराने का अनुरोध करने वाली याचिकाएं भी हैं। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ 26 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।