बिहार में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। हर दिन में बिहार के हर जिलों में बारिश हो रही है। प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। पटना समेत पूरे राज्य में 5 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को पटना सहित 9 जिलों सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, अररिया, किशनगंज में गरज-तड़क के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी-पश्चिम चंपारण और कटिहार में अतिभारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के शेष जिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून बिहार के अधिकांश भागों में सक्रिय है। एक टर्फ लाइन उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण के हिस्सों से गुजर रहा है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के कई जिलों में बारिश होगी।
पटना समेत प्रदेश में बीते दिनों से रूक-रूक हो रही वर्षा के कारण आर्द्रता में वृद्धि होने के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। 1 जुलाई से 3 जुलाई के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 5 जुलाई को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और अररिया के एक या दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 6 और 7 जुलाई के लिए किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।