Lalu Yadav Health Update: मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। राहत की बात है कि लालू अभी स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं। आरजेडी के नवनिर्वाचित सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने फेसबुक पर पोस्ट साझा कर लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के अस्वस्थ होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मेरे गुरु और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी अस्वस्थ होने के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती का समाचार मिलने पर अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
दरअसल लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, दिसंबर 2022 में उन्होंने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी। इस ट्रांसप्लांट के बाद से उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ था और वे पटना में रह रहे थे। हाल ही में उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराना पड़ा।
इधर लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर उनके समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं, डॉक्टरों की टीम उनकी स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है और उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे। वहीं लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद करते हुए उनके समर्थक और पार्टी के लोग अस्पताल में उनकी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।