पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को सदन की कार्यवाही के बीच CM नीतीश कुमार का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया, इसके बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे भी नहीं चली और स्पीकर ने दोपहर दो बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी।
लगातार आक्रामक तरीके से अपना विरोध जता रहे सदस्यों के खिलाफ स्पीकर गुस्से में दिखे। स्पीकर नन्द किशोर यादव ने कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी को सदन से बाहर करने को कहा, इस दौरान मार्शल और विधायक में धक्का मुक्की भी हुई और पोस्टर भी छीना गया। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने मसौढ़ी की राजद विधायक रेखा देवी को सख्त नसीहत देते हुए कहा कि ‘अरे महिला हो, कुछ जानती हो? कहां से आते हैं, इन लोगों ने कुछ किया है ? 2005 के बाद में महिला को हमने आगे बढ़ाया है।’ दरअसल, रिजर्वेशन को संविधान की 9 वी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर विपक्ष के सदस्य वेल में पहुंच गए, उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसी पर सीएम नीतीश काफी भड़क गए।
विपक्षी विधायको के हाय-हाय करने पर नीतीश कुमार खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि, ‘आप सब हाय हाय हैं, हाय हाय… हाय हाय। अगर हमारी बात नहीं सुनना है तो यह आपकी गलती है।’ सदन में इसी तरह काफी देर पर हंगामा होता रहा, विपक्ष के सदस्य आसन के समीप आकर हंगामा करते और बार बार स्पीकर के अनुरोध पर भी वे वापस नहीं गए। इस पर स्पीकर ने विपक्षी सदस्यों को कहा कि आपकी मंशा साफ दिखती है कि आप लोग सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं, हालांकि उनकी बातों का विपक्ष पर कोई असर नहीं पड़ा।’