Bihar School News: बिहार में शिक्षा विभाग ने जब से आधार सीडिंग का आदेश दिया है, तब से लेकर अब तक 35000 छात्रों ने अपने नाम कटवा लिए। शिक्षा विभाग ने आने वाले दिनों में इस संख्या में बढ़ोत्तरी होने का अंदाजा लगाया है, क्योंकि बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित छात्रों के बारे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जानकारी दी गई है, ऐसे छात्रों के दोहरे नामांकन के बारे में ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आधार नंबर सत्यापन से जानकारी मिली है। इस पोर्टल पर सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आधार सीडिंग कराया जा रहा है। पिछले वर्ष भी सरकारी विद्यालयों में 2 लाख 80 हजार छात्रों के नाम काटे गए थे।
दरअसल राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया गया है, इससे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में सुविधा होगी। इससे ऐसे बच्चों को चिह्नित करने में भी आसानी होगी, जिन्होंने अपना नामांकन तो सरकारी विद्यालय में कराया हुआ है और पढ़ाई निजी विद्यालय में कर रहे हैं।