Bihar School News: बिहार के जमुई जिले में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जिसके आगे बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल भी फेल हैं। दरअसल जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर बरहट प्रखंड के सरकारी स्कूल शुक्रदास यादव मेमोरियल राजकीय उच्च विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 40 प्रतिशत रहती थी, लेकिन यहां के क्लास रूम्स में जब से एसी लगे हैं, तब से 80 प्रतिशत बच्चे रोज स्कूल आते हैं।
आधुनिक तकनीक से लैस हैं पढ़ाई के संसाधन:
इतना ही नहीं स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के लिए सभी आधुनिक संसाधनों की व्यवस्था की गई हैं, आधुनिक तकनीक से पढ़ाई के लिए एलसीडी स्क्रीन, स्मार्ट बोर्ड, प्रॉजेक्टर समेत तमाम संसाधन लगाए गए हैं। इसके अलावा स्कूल में आधुनिक कम्प्यूटर लैब, वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था है।
ऐसे हाईटेक हुई व्यवस्थाएं:
दरअसल अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग के तत्कालीन एसीएस केके पाठक ने ग्रामीण इलाकों के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को ये निर्देश दिया था कि वे अपने कोष से विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था करें। इसी निर्देश पर अमल करते हुए जमुई के इस सरकारी स्कूल की व्यवस्था हाई-टेक हो गई है और स्कूल का माहौल ही बदल गया। फिलहाल बदलाव और नई व्यवस्था से बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी खुश हैं।