Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों चर्चा है कि लालू परिवार में अंतह कलह मची हुई है। दरअसल जब से लालू की बेटी मीसा भारती पाटलीपुत्र सीट से लोकसभा चुनाव जीती हैं, तभी से परिवार में टेंशन बढ़ी हुई है। सूत्र बताते हैं कि पहले से भी मीसा भारती और तेजस्वी यादव के बीच कुछ ठीक नहीं था, मीसा और परिवार के कुछ लोग इस बात से नाराज रहते हैं कि जब से तेजस्वी यादव के हाथों में पार्टी की कमान गई है, तभी से ज्यादातर काम संजय यादव और मनोज झा के हाथों में चला गया है। तेजस्वी ने संजय और मनोज को राज्यसभा भेज दिया। इसके अलावा लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी संजय और मनोज से उखड़े-उखड़े रहते हैं।
दरअसल बक्सर लोकसभा चुनाव 2024 में सुधाकर सिंह चुनाव जीत कर आए हैं, जो मीसा भारती के समर्थक हैं लेकिन वे राजद की अंदरूनी व्यवस्था के विरोधी हैं। कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले उनका राज्यसभा सांसद मनोज झा के साथ झगड़ा हुआ है। खबर तो ये भी है कि यह भी खबर है कि सांसद बनने के बाद से मीसा भारती अब तक एक भी बार अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं पहुंची है।
सूत्र बताते हैं कि मीसा के पति शैलेश कुमार का कहना है कि लालू परिवार के लोगों ने पाटलिपुत्र सीट पर दखलअंदाजी नहीं की, यही वजह है कि मीसा वहां से जीत गई। अगर लाली प्रसाद का परिवार पाटलिपुत्र में दखलअंदाजी करता तो मीसा कभी नहीं जीत पातीं। इससे पहले भी मीसा दो बार चुनावी मैदान में आईं, लेकिन लालू परिवार की दखलअंदाजी की वजह से हार गईं। सूत्रों के अनुसार शैलेश ने ये भी आरोप लगाएं है कि सारण सीट से रोहिणी आचार्य इसलिए ही हारीं, क्योंकि वहां लालू परिवार के लोग दखल देने लगे थे, अगर वे दखल नहीं देते तो सारण सीट रोहिणी ही जीततीं।