Delhi Coaching Incident: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद अब बिहार के पटना में भी प्रशासन चौकन्ना है, यही वजह है कि कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगातार कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है। बुधवार को Khan Sir के कोचिंग पर भी टीम जांच करने के लिए पहुंची, जांच के दौरान SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर भी दल-बल के साथ मौजूद रहे। इधर पुलिस को देखकर कोचिंग सेंटर में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि तब खान सर कोचिंग में मौजूद नहीं थे।
खान सर की गैरमौजूदगी में कोचिंग में मौजूद कर्मचारियों ने Sdm को क्लासरूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर नीचे कराया, लेकिन कक्षाएं नहीं दिखाईं। 10 मिनट कोचिंग कर्मचारियों के घुमाए जाने के बाद खान सर को ढूंढते हुए SDM, GS रिसर्च सेंटर पहुंचे, जहां वे खान सर से मिले। हालांकि खान सर के पसीने तो उस वक्त छूट गए जब उन्होंने SDM और उनके लाव लश्कर के साथ मीडिया को देखा।
असहज हुए खान सर ने मीडिया को अपने कमरे से बाहर कर दिया और SDM से अकेले में बातचीत की। मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद SDM भी बाहर आ गए और कहा कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और वे सभी दस्तावेज दिखाने दफ्तर आएंगे। एसडीएम ने बताया कि ’30 कोचिंग सेंटर्स की जांच की है, जिसमें पाया गया कि बहुत कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट पढ़ रहे हैं। कई कोचिंग का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है, वहीं कई संस्थानों में fire सिस्टम नहीं होना चाहिए, Fire NoC होना चाहिए लेकिन वो भी नहीं है।