Ghost Vampire in Transformer: बिहार में आज भी कुछ लोग भूत-प्रेत को मानते हैं, यही वजह है कि राज्य के एक गांव में जब ट्रांसफार्मर में पिछले कई दिनों से आग लगने की घटना हुई तो इससे छुटकारा पाने के लिए ग्रामीणों ने तांत्रिक बुला लिया। ग्रामीणों को लग रहा था कि तांत्रिक ट्रांसफॉर्मर से भूत-प्रेत निकाल देगा और आग लगने की समस्या ठीक कर देगा। दरअसल समस्तीपुर के शिवाजी नगर प्रखंड के रहटौली पंचायत के वार्ड नंबर 5 के महादलित टोला के ट्रांसफार्मर में कई महीनों से बार-बार आग लग जाती थी रही थी, जब आग लगे तो बिजली भी बंद हो जाए, इसी को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने परेशान होकर बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत की। हालांकि ग्रामीणों की किसी ने एक ना सुनी, आखिरकार एक दिन पर बिजली मिस्त्री जब ट्रांसफार्मर को ठीक करने आया तो उसने गांव वालों को कह दिया कि इस ट्रांसफार्मर पर भूत-पिशाच का चक्कर है।
मिस्त्री की बात सुनकर गांववालों ने इस बात पर भरोसा कर लिया और वे आपस में बात कर तांत्रिक को बुलाने के लिए चंदा इकठ्ठा करने लगे। आखिरकार गुरुवार को तांत्रिक को बुलाया गया, इसके बाद भूल-प्रेत को भगाने के लिए तांत्रिक ने भगत अपने साथियों के साथ पहुंचकर और ट्रांसफॉर्मर पर भगवान की तस्वीर रख फूल-अगरबत्ती जलाकर पूजा करने लगा। कई घंटों तक चली पूजा के बाद तांत्रिक ने वाद्ययंत्र बजाकर ट्रांसफार्मर से भूत निकालने का दावा किया।
आखिर में हार मानकर तांत्रिक ने ग्रामीणों का समझाया कि ट्रांसफार्मर पर कोई भूत-प्रेत का चक्कर नहीं है, बल्कि ये बिजली विभाग की कमी है कि वे इस बात का समाधान नहीं निकाल पा रहे कि ट्रांसफार्मर में आग क्यों लग रही है। फिलहाल गांव वाले समझ गए हैं कि भूतप्रेत का चक्कर नहीं है, लेकिन वे अब भी परेशान हैं कि क्योंकि बिजली नहीं आ रही है।